TRAVEL GUIDES

Breaking News

उदयपुर मंडी में गन दिखाकर बदमाशों ने लुटे 2 लाख रूपए

कोरोना संक्रमण की वजह से देश में लगे लॉक डाउन के कारण बेरोजगारी व भुखमरी की खबरे सामने आ रही हे जिसके कारण कर लोग अपराध का रास्ता चुन कर लूटपाट, हत्या व चोरी जैसी घटनाओ को अंजाम दे रहे हे ऐसा ही एक वाक़्या उदयपुर की सवीना मंडी में आज देखने को मिला जब नकाब पॉश बदमाशों ने मंडी में एक दूकान में घुस कर व्यपारी से 2 लाख रूपए बन्दुक की नोक पर छीन कर भागने में कामयाब हो गए।


हिरन मगरी थाना क्षेत्र की सवीना मंडी में आज सुबह जब अनाज के व्यपारी रमाकांत जाबड़िया बैंक में रूपए भरवाने के लिए स्लीप भर रहे थे उसी दौरान दूकान नंबर 81 में  मोटरसायकिल सवार बदमाश घुसे व बन्दुक की नोक पर 2 लाख रुपयों से भरा बेग लेकर फरार हो गए इस अफरा तफरी में बदमाश अपनी अपाची मोटरसायकिल को वही छोड़ कर भाग गए, इस घटना के बाद मंडी के व्यपारिक संग में रोष देखने को मिला व पुलिस से जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाने व भविष्य में ऐसी वारदात न हो यह मांग की हे वही प्रारम्भिक जांच में अपराधियों के द्वारा छोड़ी गयी बाइक को किसी वसीम खान नाम के व्यक्ति के नाम पर होना बताया गया हे जिसे पुलिस ने अपनी गिरफ्त्त  में लिया हे लेकिन यह साफ़ नहीं हो पाया हे की गाडी अपराधियों की थी या चोरी की। हिरन मगरी पुलिस के द्वारा जल्द इस मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया गया हे , इस पूरी घटना से व्यपारियो के साथ साथ आमजन में भी भय का माहौल हे।

सरकार के द्वारा पहले ही इस तरह की घटना व देश में अराजकता बढ़ने के संकेत को देखते हुए आमजन से सावधानी बरतने की अपील की थी।  

1 comment:

  1. Yah to hona hi he jb rahat packg bhi itne honge

    ReplyDelete