TRAVEL GUIDES

Breaking News

उदयपुर मंडी में नकली बन्दुक दिखाकर 2 लाख रूपए लूट के आरोपी हुए गिरफ्तार

उदयपुर, कुछ दिन पहले कृषि मंडी की दूकान नंबर 81 में नकली बन्दुक दिखाकर 2 लाख की लूट करने वाले बदमाशों को पोलिस ने गिरफ्तार कर लिया हे जिसकी सुचना पुलिस अधीक्षक उदयपुर के द्वारा दी गयी हे, पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थी रविकांत पिता गोपाल दास छाबड़िया ने हिरन मगरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अज्ञात बदमाशों के खिलाफ 2 लाख रपय नकद लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी जिसपर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हे। 


पुलिस अधीक्षक कैलाश चंद्र बिश्नोई के अनुसार पुरे मामले को गंभीरता से लेते हुए हिरन मगरी थाना के हनवंत सिंह मई टीम के साथ मुखबिर की सुचना पर मकान नंबर 21 अणुव्रत नगर सेक्टर 04 पर दबिश दी गयी जिसके बाद अभियुक्त ने मकान की छतो पर छलांग लगाते हुए दो मंजिला ईमारत से निचे कूद गया जिस पर जिसको पुलिस ने पीछा कर गिरफ्तार कर लिया इस दबिश में कानोड पुलिस के श्रवण जोशी भी शामिल थे। 


आरोपी ने कृषि मंडी के अलावा कानोड़ में भी फरवरी माह में 460000 रूपए की लूट करना स्वीकार किया हे पुलिस के मुताबिक़ आरोपी भारत पंवार निवासी सेक्टर 4 उदयपुर व उसके साथी ललित उर्फ़ लक्ष्यराज राखा  निवासी लक्कु का लेवा (लसाडिया) निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया हे आरोपियों ने लूट का पैसा शोक मौज में उड़ाना कबुल किया हे व पुलिस ने उनके कब्ज़े से चोरी की 2 मोटरसाइकिल भी बरामद की हे व आरोपियो ने वारदात में इस्तेमाल की गयी गाडी को सवीना क्षेत्र से चुराना भी काबुल किया गया हे , कम समय में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी के बाद पुलिस अधीक्षक ने हिरन मगरी व कानोड़ पुलिस थाना टीम को बधाई दी हे। 

No comments