TRAVEL GUIDES

Breaking News

शिवपाल यादव की घर वापसी की अटकलों पर अखिलेश यादव ने लगाया विराम

उत्तर प्रदेश में चल रहे सीयासी घमासान में एक और नया मोड़ आ चूका हे नेताजी मुलायम सिंह  यादव नहीं चाहते हे दोबारा हो चुनाव वही अखिलेश यादव अपने ही चाचा की बर्खास्तगी याचिका को फिर से भेजेंगे जिससे नए विवाद उठते नज़र आ रहे हे वही इस पुरे मामले में शिवपाल यादव ने ख़ामोशी बरती हुई हे वह अभी किसी भी तरह का बयान देकर इस विवाद को आगे बढ़ाने के मूड में नहीं हे.
आपको बता दे की समाजवादी पार्टी की तरफ से अपनी ही पार्टी के विधायक व मुलायम सिंह यादव के भाई के खिलाफ पार्टी के नेता  राम गोविन्द चोधरी ने दल परिवर्तन के आधार पर विधान सभा की सदस्य्ता ख़ारिज करने की मांग को लेकर 4 सितम्बर 2019 को अर्जी लगाई गयी थी जिसे वापस ले लिया गया हे वही सियासी गलियारे में अटकले लगाईं जा रही थी की शिवपाल यादव की वापस घर वापसी हो सकती हे.लेकिन अखिलेश यादव ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया हे.एक टीवी इंटरव्यू के दौरान अखिलेश ने कहा की नेताजी नहीं चाहते हे की फिर से चुनाव् हो लेकिन पार्टी की और से फिर से अर्जी लगाईं जाएगी उन्होंने कहा की पूर्व में दि गयी अर्जी में कुछ कमिया थी इसी के चलते अर्जी को वापस लिया गया था.जिसके बाद शिवपाल यादव की घर वापसी की अटकलों पर विराम लग चूका हे.

No comments