TRAVEL GUIDES

Breaking News

भीलवाड़ा : पॉजिटिव पिता की 3 माह की पुत्री की मृत्यु पर परिजनों का शव लेने से इंकार,SDM ने खुद कब्र खोद कर किया अंतिम संस्कार

देश के पहले कोरोना हॉटस्पॉट से पुरे देश व दुनिया में मॉडल बने भीलवाड़ा की तारीफ़ हर इंसान ने की थी वही अब ऐसा अनोखा मामला सामने आया हे जिसे सुनकर हर कोई जिले के SDM अधिकारी की तारीफ़ करता नहीं थक रहा परन्तु जब तीन माह की बच्ची को परिवार व क्षेत्र वासियो ने कोरोना संदिग्ध बताते हुए अंतिम संस्कार करने से मना  कर दिया जिसके बाद SDM अधिकारी  ने खुद ही बच्ची की कब्र खोद कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया।  
भीलवाड़ा के चांवडिया क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव युवक की 3 माह की बच्ची की मृत्यु होने पर पुरे क्षेत्र में यह अफवाह फेल गयी की बच्ची की मृत्यु कोरोना वायरस के चपेट में होने से हुई हे जिसके बाद बच्ची के परिजनों ने प्रशासन पर बच्ची की कोरोना रिपोर्ट छुपाने का दावा करते हुए अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया व क्षेत्रवासियो ने भी कोरोना के भय की वजह से मदद करने के लिए इंकार कर दिया प्रशासन के द्वारा नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद भी जब परिजन व क्षेत्रवासी नहीं माने तो  SDM (RAS) अधिकारी ने 14 घंटे बाद खुद बच्ची के लिए कब्र खोदी व प्रशासन की मौजूदगी में बच्ची को दफ़न किया । 

स्वास्थ अधिकारियो ने बताया की परिवार कुछ दिन पूर्व ही मुंबई से लोटा था जिसके बाद परिवार के एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसको भीलवाड़ा के  एमजी अस्पताल में इलाज चल रहा हे वही बच्ची व अन्य परिजनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी जिसके बाद उन्हें होम क़्वोरेन्टाइन कर दिया गया था । 

No comments