TRAVEL GUIDES

Breaking News

नहीं थम रहा पेट्रोल डीजल की कीमतों में उछाल, राजस्थान में पेट्रोल की कीमत करीब 88 रूपए प्रतिलीटर

हर सुबह 6 बजते ही पेट्रोल डीजल की कम्पनियो की जेब भरने व आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ने का समय शुरू हो जाता है जिसकी वजह है पेट्रोल व डीजल के दामों में रोज़ होने वाली बढ़ोतरी हालांकि केंद्र सरकार व राज्य सरकार चाहे तो कच्चे तेल की कीमतो में टेक्स गटाकर जनता को राहत पहुंचा सकती है परन्तु वह भी पुरे मामले पर चुप्पी साढ़े हुए है आखिर बढ़ती कीमतों से सरकारी खजाने में भी आवाज जो बढ़ जाती है.

देश में लगातार 19वे दिन भी पेट्रोल डीजल की कीमतों मे 21  पैसे व 17 पैसे का इजाफा हुआ है जिसके चलते देश  कi राजधानी  दिल्ली में  पेट्रोल व डीजल की कीमत  80.13 व 80.19 रूपए प्रतिलीटर हो गयी है डीजल देश में लगातार तीसरे दिन भी पेट्रोल से महंगा बिक रहा है जो अपने आप में रिकॉर्ड है वही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 86.91 व डीजल 76.25 रूपए प्रतिलीटर की रेट से बिक रहा है वही राजस्थान में कीमत बढ़ने के बाद पेट्रोल 87.62 रूपए व डीजल 81.31 रूपए प्रतिलीटर बिक रहा है जिसने आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है.  

No comments