TRAVEL GUIDES

Breaking News

मुंबई बम धमाकों के आरोपी युसूफ मेनन की नासिक रोड जेल में हुई मोत, मुंबई वासियो ने बताया कुदरत का इन्साफ

मुंबई, बहुचर्चित मुंबई सीरियल ब्लास्ट मामले में उम्रकैद की सजा काटने वाले युसूफ मेनन की नासिक रोड जेल में मोत हो गयी है जिसके बाद 1993 बम धमाको में मरने वालो के परिजनों ने ख़ुशी जताई व कहा की आखिर कर उन्हें इन्साफ मिल ही गया है यह कुदरत का इन्साफ है.युसूफ मेनन को 2007 में मुंबई बम धमाकों का आरोपी बनाने के बाद उम्र कैद की सजा दी गयी थी जिसके बाद उसे मुंबई के आर्थर रोड जेल में रखा गया था.

सुरक्षा कारणों की वजह से 2018 में युसूफ मेनन को आर्थर रोड जेल से नासिक रोड जेल में शिफ्ट कर दिया गया था सूत्रों से पता चला है की युसूफ मेनन को अचानक सीने में दर्द उठा था जिसके कुछ ही पल बाद उसकी मोत हो गयी थी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मोत के कारणों का पता चल पाएगा प्रथम दृष्टि में मृत्यु के कारण का कारण हार्ट अटैक बताया गया है 1993 में हुए बम ब्लास्ट में 317 लोगो की मृत्यु हो गयी थी जिसके बाद से धमाकों के मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहिम ने देश छोड़ दिया था व अभी तक पुलिस गिरफ्त से दूर है. 2015 में युसूफ मेनन के भाई याकूब मेनन को भी फांसी दी गयी थी.  

No comments