TRAVEL GUIDES

Breaking News

भारत चीन सेना के बिच टकराव टालने पर बनी सहमती, भारत की बड़ी कूटनीतिक जित

भारत व चीन के बिच चल रहे सिमा विवाद के बिच जारी कमांडर लेवल की बैठक के बिच बड़ी खबर सामने आई हे जिसके अनुसार 11 घंटे लम्बी चली बैठक के बाद अब चीन व भारत के उच्चअधिकारियो के बिच सिमा पर जारी तनाव को कम करने के लिए सहमति बन चुकी हे जो की भारत के लिए एक बड़ी कूटनीतिक जित हे वही आपको बतादे की बातचीत का यह दोर कल भी जारी रह सकता हे जिसमे दोनों देशो की सिमा निर्धारित की जा सकती हे जिससे टकराव की स्थिति पैदा न हो सके ।


यह बड़ी खबर इस वक़्त सामने आई जब थल सेना के प्रमुख एम् एम् नलवने सिमा पर जारी तनाव के बिच लद्दाख दोरा  करने के लिए आज सिमा पर पहुंचेंगे जिसके बाद  सभी सिमा पर मौजूद उच्य अधिकारी उनको पूरी जानकारी देंगे. इससे पहले भी दोनों देशो के बिच कई बार सहमति होने की बात सामने आई थी परन्तु हर बार चीन की तरफ से युद्ध के लिए उकसाने की कोशिश की जाती हे जिससे की दोनों देशो के बिच तनाव बढ़ जाता हे ।         

No comments