TRAVEL GUIDES

Breaking News

पतंजलि पर गिरी गाज, बंद हो सकती है अरबो रूपए की कम्पनी

योग गुरु बाबा रामदेव की आयुर्वेदिक व देशी उत्पाद बनाने वाली विश्व विख्यात कम्पनी पतंजलि को आने वाले दिनों में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है क्यों की भारत में अब लोगो ने पतंजलि को भी विदेशी कम्पनी बताकर इसके उत्पादों का बहिष्कार करने की मांग की है योग गुरु बाबा रामदेव की यह कम्पनी पहले ही लॉक डाउन की वजह से एक बड़ा नुकसान जेल रही है.

इसलिए हो रहा है बहिष्कार 

भारत नेपाल के बिच चल रहे विवाद के बिच जब नेपाल की संसद में भारतीय क्षेत्रों को नेपाली क्षेत्रों में बताने वाले नक़्शे को पारित किया तो देश के लोगो का गुस्सा बाबा रामदेव की कम्पनी पतंजलि पर फुट पड़ा जिसकी वजह है पतंजलि विद्यापीठ के आचार्य व कम्पनी के सीईओ बाल कृष्णन. आचार्य बाल कृष्णन मूलतः नेपाल के निवासी है व उनका जन्म भी नेपाल में ही हुआ है  जिसकी वजह से अब लोगो ने पतंजलि को विदेशी कम्पनी मानते हुए इसका बहिष्कार करने की मांग शुरू करदी है.


सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर व फेसबुक पर भी पतंजलि के खिलाफ कई हैशटैग चलाए जा रहे जिसमे पतंजलि को बेन करने की मांग की गयी है जिससे पतंजलि की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है.     

No comments