TRAVEL GUIDES

Breaking News

कोरोना वायरस की वजह से रद्द हुआ हज, आवेदन की राशि पर यह कहा भारत सरकार ने

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस साल भारत सरकार की और से सभी हज के आवेदनों को रद्द कर दिया गया हे जिसकी जानकारी बीजेपी के मुख्तार अब्बास नकवी ने दी हे नकवी ने बताया की सरकार की और से इस साल हज यात्रियों के सभी आवेदनों को रद्द कर दिया गया हे जिसके बाद हज आवेदन की राशि बिना किसी कटौती के यात्रियों को दे दी जाएगी.

वही सऊदी अरब सरकार भी पहली बार हज यात्रा पर कोविद 19 का कहर देखते हुए पूरी तरह से प्रतिबंध लगा सकती हे जिसकी  और इशारे के रूप में मार्च में ही सऊदी अरब सरकार ने पुरे विश्व की सरकार को हिदायत दे डाली थी की वह सभी आवेदनों को केंसल करदे. वही हज और उमराह मंत्रालय सऊदी अरब की और से आम जनता के द्वारा मिले सुजावो पर भी अध्ययन किया जा रहा हे जिसमे बुजुर्गो व बच्चो की हज यात्रा पर पाबंदी की मांग की गयी थी.  क्राउन प्रिंस ने भी उम्मीद जताई हे की वर्ष 2021 तक सब कुछ पहले की तरह हो जाएगा जिसके बाद सभी श्रद्धालुओ को हज पर आने की अनुमति दे दी जाएगी.               

No comments