TRAVEL GUIDES

Breaking News

SBI के ग्राहकों पर पड सकती हे महंगाई की मार , बैंक उठाने जा रही हे यह कदम

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI ) बैंक की एक कमेटी ने बैंक को कई सुझाव भेजे हे जिससे बैंक के ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड सकता हे. बैंक की कमेटी ने सुझाव दिए हे की  ग्राहकों को ए टी एम मशीन से 5000 रूपए से ज्यादा निकालने पर रोक लगनी चाहिए जबकि बड़ी नगदी निकालने पर चार्ज 16 से 24 फीसदी तक बढ़ा देना चाहिए जिससे ग्राहकों की परेशानी बढ़ती हुई नज़र आ रही हे हालांकि बैंक की तरफ से इन सिफारिशों पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया हे परन्तु सूत्रों की माने तो एसबीआई की तरफ से जल्द इन सुजावो पर घोषणा की जा सकती हे.

बैंकर्स कमेटी ने सुजावो के आधार को एटीएम मशीन का ऑपरेटिंग चार्ज महंगा होना बताया हे. सिमा से अधिक  बार पैसे निकालने पर 15 रूपए से 17 रूपए तक चार्ज बढ़ सकता हे जबकि बैलेंस जांच व पिन चेंज करने पर 5 से 7 रूपए तक को कटौती की जा सकती हे. वही 10 लाख से कम आबादी वाले क्षेत्रों में अलग से नियम बनाए गए हे जिसके तहत  फ्री ट्रांसेक्शन की सिमा 5 से बढ़ाकर कर 6 कर दी जाएगी वही 6 से ज्यादा ट्रांसेक्शन पर 18 रूपए तक चार्ज कट सकता हे वही पिन चेंज व बैलेंस जांच पर 8 रूपए तक की कटौती की जा सकती हे.          

No comments