TRAVEL GUIDES

Breaking News

राजस्थान लॉक सेवा आयोग में निकली भर्ती,10 अगस्त हे आवेदन की अंतिम तिथि

राजस्थान लॉक सेवा आयोग ने ११ पदों के लिए भारतीय निकाली हे जिससे की बेरोजगार शिक्षित युवको को सरकारी नौकरी का अवसर मिल सकता हे। राजस्थान लॉक सेवा आयोग के अधिकारी के मुताबिक़ जिन पदों पर भारतीय निकाली गयी हे उसके लिए आवेदनकर्ता को स्नातक पास होना जरुरी हे , आवेदनकर्ता दस अगस्त से पहले ऑनलाइन फार्म जमा करा सकेंगे आवेदन की अंतिम तिथि दस अगस्त तय की गयी हे वही आवेदन के लिए आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई हे ज्यादा जानकारी के लिए आप राजस्थान लॉक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देखे।


राजस्थान लॉक सेवा आयोग के अधिकारी ने बताया की "सहायक सांख्यिकी अधिकारी" के पद के लिए ११ भर्तियां निकाली गई हे जिसके बाद आवदेन कर्ता का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट की चयन प्रकिर्या के तहत किया जाएगा आवदेन करने के लिए राजस्थान लॉक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हे।  अगर आप एक योग्य उमीदवार हे तो आज ही इस भर्ती प्रकिर्या के लिए आवेदन करे व सरकारी नौकरी के तहत आम जान की सेवा के साथ साथ अपना भविष्य सुनहरा बनाने का प्रयास कर सकते हे। 

No comments