TRAVEL GUIDES

Breaking News

राजस्थान के उदयपुर में मिले 32 नए कोरोना पॉजिटिव, पुलिस लाइन समेत कई रिहायशी इलाके आए चपेट में

देश व दुनिया में कोरोना वायरस का कहर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. राजस्थान के उदयपुर जिले में जहा कुछ दिनो से कोरोना वायरस की रफ़्तार में कमी आई थी वही आज सुबह अचानक एक साथ 32 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन सकते में आ गया वही अभी भी शहर वासी कोरोना वायरस के संक्रमण को मज़ाक मानते हुए सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन की धज्जिया उड़ाते हुए नज़र आ रहे है जिससे जिले व राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगतार बढ़ोतरी देखि जा रही है.

सीएमएचओ डॉक्टर दिनेश खराड़ी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शहर में  कुल 32 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है जिसके बाद कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 862 पर पहुँच चूका है वही प्रदेश में भी कोरोना वायरस से संक्रमितो का आंकड़ा लगतार बढ़ता जा रहा है राजस्थान में भी तक कुल 22,568  कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है जबकि 492 मरीजों की कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मर्त्यु हो चुकी है.

उदयपुर में कुल नए मिले  मरीजों में 9 मरीज समीजा गरियावास गोगुन्दा, 2 कासरो की गली जगदीश चौक,  1 सहारा अपार्टमेंट सेक्टर 14, 1 सिंघानिया यूनिवर्सिटी ,  1 आरएसबी कॉलोनी अम्बामाता,  1 देवपुरा सारदा, 1 चिराग कॉम्प्लेक्स पानेरियों की मादरी, 5 पुलिस लाइन, 5 सिंघानिया,  1 अमर पूरा सराडा  ( वर्तमान में केंद्रीय कारागृह के कृषि क्वाटर के पीछे ),  1 शिवपुरी सेमारी, 1 माली कॉलोनी गरियावास, 2 खोदा सलूम्बर व एक मुंबई से लोटा प्रवासी शामिल है.  

No comments