TRAVEL GUIDES

Breaking News

4 दिन में बढ़े 1 लाख COVID-19 पॉजिटिव, देश में कुल आंकड़ा 7 लाख के पार

देश में कोरोना वायरस का कहर अब धीरे धीरे रौद्र रूप ले रहा है जिसके कारण देश में अब हर 100 टेस्ट में करीब 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे है जिससे स्वास्थ विभाग के भी होश उड़े हुए है. पिछले 24 घंटो की बात करे तो देश में अब तक रिकॉर्ड 24,264 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है जिससे कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 7,12,784 पर पहुँच चूका है जबकि कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक कुल 20,140 लोगो की मृत्यु हो चुकी है.

वही देश में अब तक कुल एक करोड़ से ज्यादा लोगो के कोरोना टेस्ट हो चुके है  वही पिछले 24 घंटो में 426 लोगो की मृत्यु हुई है भारत में बढ़ते तेज़ी से इन आकंड़ो पर सुकचे विश्व समेत आईसीएमआर की लगतार नज़र बनी हुई है भारत दुनिया की सूचि में तीसरे स्थान पर है जबकि सिर्फ ब्राज़ील और अमेरिका ही भारत देश से आगे है. हालांकि देश मे कोविद19 के कुल 4,24,494 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर जा चुके है वही पिछले 24 घंटो में 15 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हुए है जिससे देश में रिकवरी रेट 60.86 पर पहुँच चुकी है. 

No comments