TRAVEL GUIDES

Breaking News

LIVE CORONA UPDATE : रूस को पछाड़ भारत पहुँचा नंबर 3 की सूचि पर,जानिये ताजा कोरोना अपडेट

देश व दुनिया में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है वही अभी भारत में कोरोना वाइरस के मामलो में बढ़ोतरी हो रही है परन्तु अभी पिक आना बाकी है विशेषज्ञों का कहना है की पिक आने पर सिर्फ दिल्ली में ही कोरोना वाइरस से ग्रसित मरीजों का आंकड़ा छह लाख से ज्यादा हो सकता है. भारत में कुल मरीजों के आंकड़ों की बात करे तो साढ़े छह लाख से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हे  जिसके कारण अब भारत दुनिया की सुची में रूस को पछाड़ते हुए तीसरे नंबर पर काबिज़ है.


दुनिया की कोरोना वायरस सूचि में भारत कुल 697.840 मरीज के साथ तीसरे नंबर पर पहुँच चूका हे अब भारत से केवल अमेरिका व ब्राज़ील ही आगे हे जबकि भारत में पिछले 24 घंटो में कुल 24,856 नए मरीज मिले हे जबकि अब तक 19,702 लोग कोरोना वायरस के कहर के कारन अपनी जान गवा चुके हे  जिनमे से 613 मोत पिछले 24 घंटो में हुई हे, वही अब तक कुल 424,896 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर जा चुके हे। वही दुनिया की बात करे तो अब तक कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा पर 11,556,690 पहुँच गया हे जबकि अब तक 536,778 लोगो की कोरोना वायरस से मृत्यु हो चुकी हे।  विश्व स्वास्थ संघठन ने भी कोरोना के इलाज में इस्तेमाल की जा रही मलेरिया की दवाई पर रोक लगा दी हे । 
   

No comments