TRAVEL GUIDES

Breaking News

राम मंदिर के बाद विहिप नेता विनोद बंसल की मुसलमानो को खुली चेतावनी, नहीं बनने देंगे बाबर के नाम पर मस्जिद

राम मंदिर की नीव रखे जाने के बाद कयास लगाए जा रहे थे की देश में अब धर्म के नाम पर होने वाले विवादो पर लगाम लग सकेगी परन्तु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राम मंदिर की नीव राखी जाने के बाद विहिप के राष्ट्रिय प्रवक्ता के नए बयान ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है जिसके बाद देश में धार्मिक विवाद ख़त्म होता नज़र नहीं आ रहा है वही कई हिन्दू संगठनों के नेताओ ने भी विहिप की राष्टीर्य प्रवक्ता विनोद बंसल का साथ देते हुए उनके बयान को रष्ट्रीय हित के लिए सही बताया है तो दूसरी और कई मुस्लिम संगठन इस बयान पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए दिख रहे है.

दरसल सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में विवादित भूमि पर राम मंदिर बनाने की इजाजत दि गई थी वही दूसरे पक्षकार सुन्नी वक्फ बोर्ड को रोहिणी के धन्नीपुर गाँव में पांच एकड़ जमीं मस्जिद बनाने के लिए दि  गई थी जिस पर विहिप के नेता विनोद बंसल ने कहा की वर्ष 2010 में कुम्भ मेले में हुई संत सभा में यह फैसला लिया गया था की देश में कही भी बाबर के नाम से कोई स्मारक या मस्जिद नहीं बनने देंगे यह देश पर हुए क्यों की ऐसे स्मारक देश में विदेशी आक्रांताओ की निशानी के तोर पर याद किये जाएंगे ऐसे में हम देश में कही भी बाबर के नाम पर कोई निर्माण नहीं होने देंगे हमारा आंदोलन केवल राम मंदिर बनाना नहीं था बल्कि देश में बाबरवादी सोच को ख़त्म करना भी था.   

वही मुस्लिम वक्फ बोर्ड का कहना है की यह केवल अफवाह है की हम बाबर के नाम पर कोई मस्जिद बनाने वाले है लेकिन है यह जरूर साफ़ है की वह हम बाबर के नाम पर एक अस्पताल या कॉलेज बनाने का विचार कर रहे है जहा एक छोटी मस्जिद का निर्माण कर सकते है व हम किसी भी तरह के निर्माण के लिए स्वतंत्र है.      
 

No comments