इन हसीनाओ के साथ इश्क़ फरमा चुके है करोडो दिलो की धड़कन सिद्धार्थ शुक्ला
मुंबई, किसी न किसी वजह से आए दिन सुर्खियों में रहने वाले बिग बॉस के विजेता व करोडो दिल की धड़कन सिद्धार्थ शुक्ला के दुनिया भर में इतने प्रशंसक मौजूद है की उनके चिर प्रतिध्वंधि भी इस बात से जलन रखते है वही उनकी चाहने वाली लड़किया उनसे किसी भी कीमत पर शादी करने के लिए तैयार है जिस वजह से सिद्धार्थ शुक्ला की कथित प्रेमिका शहनाज़ गिल को भी कई लड़किया ट्रोल करती रहती है. बहुत ही कम लोग जानते है की सिद्धार्थ शुक्ला की ज़िंदगी में शहनाज़ गिल से पहले भी कई हसिनाए आ चुकी है जिनसे सिद्धार्थ शुक्ला भी बहुत प्यार करते थे.
आपको बतादे की टीवी जगत में प्रसिद्ध होने के बाद शहनाज़ गिल के अलावा सिद्धार्थ शुक्ला आठ हसीनाओ को अपना दिल चुके है जिनमें टीवी जगत के कई मशहूर हसीनाओ के नाम शामिल है.
पवित्र पुनिया
सिद्धार्थ शुक्ला लव यू ज़िंदगी की अपनी सह अदाकारा पवित्र पुनिया को डेट कर चुके है जिनके रिश्ते की खबर आए दिन सुर्खिया बटोरती रहती थी. हालांकि कभी इन दोनों ने अपने रिश्ते को आधिकारिक तोर पर कबुल नहीं किया. पवित्र पुनिया पारस छाबड़ा से अपने रिश्ते को लेकर भी काफी चर्चा में रही थी.
शेफाली जरीवाला
काँटा लगा फेम व बॉलीवुड की मशहूर आइटम डांस गर्ल रह चुकी शेफाली जरीवाला व सिद्धार्थ शुक्ला के बिच रिश्ते की खबर ने भी खूब सुर्खिया बटोरी थी दोनों के बिच रिश्ता टूटने के बाद शेफाली ने हरमीत गुलज़ार से शादी कर ली थी.
आकांशा पूरी
हालांकि बिग बॉस की शुरुआत से ही आकांशा पूरी का नाम पारस छाबड़ा के साथ जोड़ा गया था परन्तु बहुत ही कम लोग जानते है की उनके साथ भी सिद्धार्थ शुक्ला का रिश्ता रह चूका है.
स्मिता बंसल
टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री रही स्मिता बंसल के साथ भी सिद्धार्थ शुक्ला के शुरूआती दिनों में नाम जोड़ा गया था परन्तु अभिनेता के द्वारा हमेशा से ही इन खबरों को नकार दिया गया था.
आरती सिंह
आरती सिंह से भी सिद्धार्थ शुक्ला के रिश्ते की खबरों ने बहुत जोर पकड़ा था इस खबर की पुष्टि शेफाली बग्गा के द्वारा टॉर्चर टास्क में सिद्धार्थ का नाम लेकर छेड़ने से कर दि थी जिससे आरती बहुत रोइ थी.
दृष्टि धामी
सिद्धार्थ दृष्टि धामी को डेट कर चुके है दोनों के बिच अनबन के बाद दृष्टि धामी ने नीरज खेमका के से शादी कर ली थी जिसके बाद दोनों सुखी वैवाहिक जीवन जी रहे है.
रश्मि देसाई
रश्मि देसाई व सिद्धार्थ शुक्ला का रिश्ता शहनाज़ गिल के रिश्ते से भी ज्यादा पोलुलर रहा था दोनों को टीवी जगत की सबसे हॉट जोड़ी माना जाता था लेकिन टीवी शो दिल से दिल तक के दौरान दोनों के बिच अनबन की खबरे सामने आई थी.
तनीषा मुखर्जी
तनीषा मुखर्जी काजोल की बहन व अजय देवगन के रिश्ते में साली लगती है. तथा दोनों को अक्सर कई जगह एक साथ देखा जाता रहा है जो की इनके रिश्ते का सबूत देती रही है.
No comments