आप भी करते है सोशल मिडिया का प्रयोग तो तुरंत बदले पासवर्ड, नहीं तो करना पड सकता है परेशानियों का सामना
मुंबई, देश व दुनिया में दिन पर दिन सोशल मिडिया का चलन बढ़ रहा है जिस वजह से वेब डेवलपर इसको सुचारु रूप से चलाने के लिए दिन रात मेहनत करते है परन्तु कई लोग ऐसे भी होते है जो तकनीक का सहारा लेकर कम समय में ही अमिर बनने का सपना देखते है जिसे वह गलत तरीके से आम लोगो का जो सोशल मीडया का इस्तेमाल करते है डाटा चुरा कर डार्क वेब जैसी साइट पर ओने पोने दामों में बेचकर मुनाफा कमाते है.
ताजा सर्वे रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में लॉक डाउन के समय में दुनिया भर में मौजूद हैकर गिरोह के द्वारा 235 मिलियन से ज्यादा लोगो के अकाउंट हैक करके डार्क वेब पर बेचने के किए अपलोड किये गए है ऐसे में अगर हेक किये गए अकाउंट के मालिक जल्द ही अपने खाते के पासवर्ड नही बदलते है तो वह हमेशा के लिए अपने सोशल मिडिया खातों को खो सकते है. इस हैकिंग में फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब व टिकटोक जैसे बड़े एप्प के यूजर्स के खाते शामिल है.
सोशल मिडिया साइट के सुरक्षित नहीं होने के कारण कई ऐसे देश है जिन्होंने इनके इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा रखा है जिसका ताजा उदाहरण भारत में कई चाइनीस एप्लीकेशन को बेन करके दिया गया था जो की अब दुनिया भर के अन्य देशो के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत बन गया था जिसके बाद कई देशो में चिनी एप्लीकेशन के स्तेमाल पर पूर्ण तय पाबंदी लगा दि गई है.
No comments