TRAVEL GUIDES

Breaking News

युवक ने पुलिस थाने में खुद को लगाईं आग, गंभीर अवस्था में अस्पताल में करवाया गया भर्ती

पोकरण, ज़मीन विवाद के चलते अपने मालिकाना हक़ को पाने के लिए एक युवक लगातार कई दिनों से सरकारी कार्यालय के चक्कर काट रहा था जब उसे महसूस हुआ की सरकारी अफसरों की लापरवाही से उसके हक़ की ज़मीन पर भू माफिया कब्ज़ा कर लेंगे तो यह सदमा वह बर्दाश्त नहीं कर पाया और पुलिस थाने में जाकर खुद को आग के हवाले कर दिया।


मामला पोकरण के रामदेवरा का हे जहा तिस वर्षीय गिरधारी लाल अपने ज़मीन विवाद को सुलझाने के लिए पोकरण तहसील पंहुचा था लेकिन रविवार होने के कारण दफ्तर बंद था जिसके चलते गिरधारी परेशान होकर पोकरण पुलिस थाने पहुंचा और अपनी गाडी से पेट्रोल छिड़ककर थाने में ही खुद को आग के हवाले कर दिया।

थाने में मौजूद सिपाही इस घटना को देखकर एकाएक चौक गए फिर युवक की जान बचाने के लिए दौड़े और आग पर काबू पा कर युवक को अस्पताल पहुंचाया तब तक युवक का शरीर साथ प्रतिशत से ज्यादा जुलस चूका था जिसके बाद युवक को होश आने पर डिप्टी मोटाराम गोदारा व थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार की मौजूदगी में युवक का बयान दर्ज किया गया ।

डॉक्टर के द्वारा युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही हे वही थाने में गठित इस घटना पर स्थानीय निवासी भी सवाल उठा रहे हे की पुलिस वालो की मौजूदगी में कैसे कोई व्यक्ति थाने के अंदर जाकर खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा सकता हे ।  पुलिस की और से मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी हे । 

No comments