TRAVEL GUIDES

Breaking News

अगर आप भी चाँद पर ज़मीन खरीदने की सोच रहे हे तो एक बार यह जरूर पढ़े

नवी मुम्बई, सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से ही कई लोग यह जानकार हैरान रह गए थे की उन्होंने चन्द्रमा की सतह पर ज़मीन खरीद रखी थी जिस कारण कई लोग इतने उत्सुक हो चुके थे की वह भी चाँद पर ज़मीन खरदने के लिए इंटरनेट की दुनिया पर सर्च करने लगे और कई लोगो ने इंटरनेट पर मौजूद वेबसाइट से चन्द्रमा पर ज़मीन खरीदने का दावा भी किया लेकिन आज आपको हम इससे जुडी सच्चाई बताने जा रहे हे ।


आपको बतादे की चन्द्रमा या अंतरिक्ष में कुछ भी खरीदना व बेचना पूर्ण तया गैर क़ानूनी हे जिसके लिए आपको सजा भी हो सकती हे जिसकी वजह हे आउटर स्पेस ट्रीटी ( OUTER SPACE TREATY ), ट्रीटी यानी संधि जिसमे कुल 104 देशो ने वर्ष 1967 में हस्ताक्षर कर यह घोषणा की थी की अंतरिक्ष का कोई भी हिस्सा किसी दुनिया में मौजूद किसी भी देश के अधीन नहीं हे  जिसमे चन्द्रमा, अंतरिक्ष, और अन्य गृह व उपग्रह शामिल हे ।

1967 में हुई इस संधि की वजह से कोई भी व्यक्ति अंतरिक्ष में मौजूद किसी भी वस्तु को खरीदने या बेचने का दावा करता हे तो वह पूरी तरह से गैर क़ानूनी हे जो वेबसाइट रजिस्ट्री व अन्य दस्तावेज आपको मौजूद कराती हे वह पूर्ण तया फर्जी होते हे इसके लिए आपको भारी भरकम जुर्माना या जेल दोनों हो सकती हे ।  आपको बतादे की 1967 में हुई इस संधि में भारत देश भी शामिल था  । 

No comments