TRAVEL GUIDES

Breaking News

सब्जी बेचकर 10वी बोर्ड की तैयारी की,अब बिहार टॉपर

पटना, देशव्यापी लॉक डाउन के बिच बिहार बोर्ड की और से कल ऑनलाइन अपनी वेबसाइट पर दसवीं बोर्ड के नतीजे घोषित किये जिसमे बिहार के रोहतास के रहने वाले हिमांशु राज ने टॉप किया हे हिमांशु राज के पिता पेशे से भूमिहीन कीसान हे व सब्जी बेचकर अपने परिवार का गुजारा करते हे.

हिमांशु राज के पिता ने हमसे की ख़ास बातचीत में बताया की हिमांशु शहर में मेरे साथ सब्जी बेचने का काम भी करता हे ताकि मेरी मदद कर सके लेकिन इसके बावजूद भी वह कम से कम 12 घंटे की पढाई करता था जिसका उसे फल भी मिला हे. हिमांशु पढाई पूरी करने के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता हे. गरीब किसान का बेटा आज पुरे देश में अपनी मेहनत के बुते एक चर्चा का विषय बन चूका हे पुरे देश के साथ साथ हम भी हिमांशु राज के उज्जवल भविष्य की कामना करते हे. हिमांशु ने 500 में से  481 अंक हासिल करके यह मुकाम हासिल किया हे उनका कुल प्रतिशत 96.20 रहा हे.

No comments