TRAVEL GUIDES

Breaking News

माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई हुई कम, दुनिया के लिए बढ़ी चिंता

दुनिया में बढ़ते प्रदूषण के कारण हो रही ग्लोबल वार्मिंग की वजह से दुनिया भर में प्रकृति को नुक्सान हो रहा हे जिसकी वजह से प्रकृति तो विनाश की और कदम बढ़ा ही रही हे पर इस विनाश में मानव संस्कृति पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हे।  दुनिया से डायनासोर जैसे विशाल जिव के विलुप्त होने के कारण भी वैज्ञानिक ग्लोबल वार्मिंग को ही मानते हे जिसकी वजह से अब दुनिया की सबसे ऊँची पर्वत शृंखला भी खतरे में आ गयी हे।

हाल ही चीन ने अपनी एक टीम को माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई नापने के लिए नियुक्त किया था व नेपाल भेजा था जिसके बाद कड़े मौसम के बिच चीन के इस दस्ते ने यह साफलता हासिल की हे  व दावा किया हे की माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8844.43 मीटर हे यह ऊंचाई नेपाल के द्वारा नापी गयी 8848.13 मीटर से 4 इंच कम हे।  चीनी दल १ मई से इस मुश्किल काम को करने के लिए नेपाल पहुंचा था। जिस पर कई चीनी वैज्ञानिको ने ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के लिए पूरी दुनिया के जिम्मेदारों से उचित कार्य करने के लिए अपील की हे। 

No comments