TRAVEL GUIDES

Breaking News

आनंदी की और से टेक्सी ड्राइवर और ऑटो चालक को बड़ी राहत

जिला कलेक्टर आनंदी ने उदयपुर शहर के सभी टेक्सी व ऑटो चालकों को दो माह से भी ज्यादा चले देशव्यापी लॉक डाउन के बाद बड़ी राहत दी हे जिसके बाद टेक्सी व ऑटो ड्राइवरों में ख़ुशी का माहौल हे जिसके बाद अब शहर की सुनी पड़ी सड़के फिर से गुलज़ार हो सकेगी व बंद पड़ी गाड़ियों के पहिये फिर से सड़को पर सशर्त दौड पाएंगे।

आपको बता दे की जिला कलेक्टर ने लॉक डाउन 4.0 के बिच बड़ी राहत देते हुए टेक्सी व ऑटो रिक्शा की सुविधा बहाल करने के आदेश दे दिए हे इसके साथ ही नॉन कन्टेनमेंट जॉन में सार्वजनिक पार्क आम जनता के लिए खोले जाएंगे व दुकानों पर तम्बाकू उत्पाद की बिक्री की जा सकेगी।  एयरपोर्ट के द्वारा अनुमति प्रदान टेक्सी शहर से एयरपोर्ट तक चल पाएगी। बाकी टेक्सी व ऑटो की सुविधा रेलवे स्टेशन से लेकर एम् बी चिकित्सालय तक चलाई जा सकेगी। टेक्सी चालक को दो यात्री व ऑटो को एक यात्री बिठाने की अनुमति मिली हे जिससे किराए में बढ़ोतरी संभव हे चालक व सवारी दोनों को ही यात्रा के लिए मास्क व सेनिटाइज़र जरुरी होंगे। 

No comments