TRAVEL GUIDES

Breaking News

अजमेर दरगाह को खोलने की तैयारिया हुई शुरु,जल्द जायरीन कर पाएंगे दर्शन

कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से जारी देशव्यापी लॉक डाउन को अब कुछ राज्यों को छोड़ कर लगभग सभी राज्यों में खोलने की तैयारी की जा रही हे, जिसकी वजह से आम जनता को कोरोना वायरस भय के बिच कुछ राहत मिल पाएगी. हालांकि कई बाज़ार व दुकानो को खोलने की छूट पहले ही दि गयी हे परन्तु बाज़ार से ग्राहक गायब हे.
करीब 2 माह से भी ज्यादा चले देश व्यापी लॉक डाउन मे पहले चरण से ही सभी धार्मिक स्थलों को पूर्णतया बंद करवा दिया गया था जिसके बाद केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 8 जून को सभी धार्मिक स्थल खोलने का सशर्त आदेश दे दिया हे जिसके बाद अजमेर स्थित विश्वप्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह को जायरीनों के लिए 8 जून को खोल दिया जाएगा परन्तु सशर्त इसकी इजाजत दि जाएगी. सरकार के आदेश के बाद अजमेर दरगाह प्रशासन की और से दरगाह को सेनिटाइज़ करने का काम शुरू कर दिया हे वही सोशल डिस्टेंसिंग को लागू करने के लिए सभी तैयारी शुरू कर दि गयी  हे. सूत्रों के अनुसार अब जायरीनों को फूलो की दूकान पर ही सेनेटाइज़ किया जाएगा परन्तु नमाज़ पड़ने को लेकर अभी भी संशय बना हुआ हे. 

No comments