TRAVEL GUIDES

Breaking News

जनता पर महंगाई की मार, टमाटर 100 रूपए किलो व हरा धनिया 300 रूपए पार

भरतपुर, देश में लगातार बढ़ रही महंगाई से अब आम जनता की जेब पर बोज बढ़ता जा रहा है जिसके चलते दो वक़्त के खाने का इंतज़ाम करना भी भारी पड रहा है पहले से ही लॉक डाउन की मार जेल रही जनता अब सादा खाना खाने को मजबूर है वही विपक्ष की और से बढ़ते पेट्रोल के दाम व अन्य जरुरी सामान के मूल्य पर पुरे देश में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.

भरतपुर की सब्जी मंडी में आज सब्जियों के दाम ने आसमान छू लिया है है जिसके बाद कई सब्जियों के दाम इतने बढ़ गए है की आम जनता अब उन्हें खरीदने से भी कटरा रही है तो वही व्यपारियो को बिक्री नहीं होने की वजह से सब्जिया ख़राब होने का डर सता रहा है आपको बतादे की टमाटर 100 रूपए प्रतिकिलो तो हरा धनिया 300 रूपए किलो तक बिक रह है. वही अन्य सब्जियों के भाव भी आसमान छूते हुए दिखाई दे रहे है जिस पर व्यपारियो का कहना है की पेट्रोल डीजल के बढे दामों की वजह से ट्रांसपोर्टेशन चार्ज महंगा हो गया जिस कारण सब्जियों के दाम में भी वृद्धि देखने को मिल रही है.             

No comments