TRAVEL GUIDES

Breaking News

सरकार बनी कुम्भकरण लगातार 21वे दिन भी पेट्रोल डीजल के बढे दाम, फल सब्जिया हुई महंगी

दिल्ली , तेल कम्पनियो की मनमानी पर अब ऐसा लग रहा है की सरकार कुम्भकरण की नींद निकाल रही है और पहले से ही लॉक डाउन की मार जेल रही जनता का सड़को पर बुरा हाल है मोदी सरकार ने घोषणा की थी की देश में अब पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोतरी नहीं होगी परन्तु घोषणा के बाद भी पेट्रोल डीजल के दामों में इजाफा लगातार जारी है जिससे यही लग रहा है की पेट्रोल कम्पनियो पर भारत सरकार का कोई दबाव नहीं है.

देश में लगातार 21वे दिन भी पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि दर्ज की गई है  तेल कम्पनियो के द्वारा पेट्रोल व डीजल के दामों में 25 पैसे व 21 पैसे की बढ़ोतरी की गयी है जिसके बाद देश की राजधानी में पेट्रोल  80.38 रूपए प्रतिलीटर व डीजल  80.40 रूपए पार्टी लीटर तक बिक रहा है. वही बात करे राजस्थान की तो बढ़ी कीमतों के बाद पेट्रोल 87.87 रूपए प्रतिलीटर व डीजल 81.57 रूपए प्रतिलीटर तक बिक रहा है जिसके कारण अन्य जरुरी सामान व फल और सब्जी के दामों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है जो की जनता पर दोहरी मार है वही व्यपारियो का कहना है की सामान को लाने ले जाने पर खर्च बढ़ गया है जिसके चलते अन्य सामने में भी वृद्धि देखि गई है.           

No comments