TRAVEL GUIDES

Breaking News

विरोध के बिच सूरजपोल इलाके में फिर मिला कोरोना पॉजिटिव,उदयपुर में आंकड़ा 600 के पार

उदयपुर, प्रशासन की और से लगाए गए एहतियातन कर्फ्यु का क्षेत्र वासी लगातार विरोध कर रहे थे व दलील दे रहे थे की क्षेत्र में काफी समय से कोई कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है फिर भी प्रशासन की और से क्षेत्र में कर्फ्यु लगाया  गया है जिससे क्षेत्र वासियो को परेशानी उठानी पड़ रही है तमाम विरोध के बिच कुल लिए गए सेम्पल में एक मरीज  सूरजपोल थाना क्षेत्र के कुमावतपुरा में मिला है जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

जिसके बाद सोमवार को होने वाली बैठक जिसमे सूरजपोल थाना क्षेत्र में कर्फ्यु हटाने पर फैसला लिया जाना था इस खबर के बाद विराम लग सकता है क्युकी सरकार व हु की गाइडलाइन के मुतबिक पॉजिटिव मरीज मिलने वाले क्षेत्र में 14 दिन तक कर्फ्यु जरुरी है ऐसे में क्षेत्रवासियो को परेशानी का आगमन उठाना पड़ सकता है


राजस्थान के उदयपुर में कुल मरीजों का आंकड़ा 603 पर पहुँच चूका है वही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 12,068पर पहुँच चुकी है जिनमे 313 मरीज पिछले 24 घंटो में मिले है व कुल   272 लोगो को कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गवानी पड़ी है जिनमे 10 जनो की मोत पिछले 24 घंटो में हुई है.  

No comments