TRAVEL GUIDES

Breaking News

लक्षण दिखने या यात्रा करने वालो के ही होंगे कोरोना टेस्ट,7 लैब को नोटिस

आर्थिक तंगी व कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रही दिल्ली  सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया हे जिसके अंतर्गत अब सर उन संदिग्धों का ही कोरोना टेस्ट किया जाएगा जिनमे कोरोना के लक्षण दिखेंगे या फिर जो व्यक्ति यात्रा करके लोटे हे यह कदम दिल्ली सरकार ने आर्थिक बोज को कम करने के लिए उठाया हे पिछले दिनों उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था की दिल्ली सरकार के पास उनके कर्मचारियों को देने के लिए भी पैसे नहीं हे ऐसे में कोरोना टेस्टिंग की दर को कम करना दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकता हे।


दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस की जांच करने वाली 7 लेब को भी नोटिस जारी किया हे उनपर िकम्र के नियमो के उलंग्गन का आरोप लगाते हुए यह नोटिस थमाए गए हे वही दिल्ली में अब तक 22132 कुल कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हे जबकि 1298 मरीज केवल पिछले 24 घंटे में मिले हे ऐसे में कोरोना टेस्ट की रफ़्तार कम करना आम जनता के स्वास्थ के लिए हानिकारक साबित हो सकता हे। दिल्ली में बाहर से आने वाले व्यक्तियों को 7 दिन के लिए होम कोरन्टाइन रहना जरुरी कर दिया गया हे। 

No comments