TRAVEL GUIDES

Breaking News

नहीं थम रहा कोरोना का कोहराम, दुनिया भर में कोरोना संक्रमित 71 लाख के पार

चाइना के वुहान शहर से शुरू हुई जानलेवा बिमारी कोरोना वायरस ने लगभग पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा हे हालांकि धीरे धीरे कई देशो में संक्रमित मरीज मिलने की संख्या में कमी मिली हे परन्तु भारत समेत कई ऐसे बड़े देश हे जहा कोरोना वायरस अपने चरम पर हे व कई लोगो को संक्रमित करने के साथ साथ लोगो के लिए जान लेवा बना हुआ हे।


पूरी दुनिया में लगभग 7,193,515 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुकी हे जबकि 408,703लोगो को अभी तक अपनी जान गवानी पड़ी हे  वही रहत की बात यह हे की 3,535,574लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो कर अपने घर जा चुके हे। लेकिन एक समय कोरोना वायरस का भयानक रूप इतना खतरनाक था की इटली जैसे देश में कब्रिस्तान की में ज़मीन तक कम पड़ चुकी थी।  

अरविन्द केजरीवाल बुखार की शिकायत के बाद खुद हुए आइसोलेट, कोरोना रिपोर्ट आना बाकी

वही अगर भारत देश की बात करे तो भारत में अब तक कुल 7476 लोगो को इस वायरस की वजह से जान गवानी पड़ी हे वह भारत में कुल रोगियों की संख्या 265,958 से ज्यादा हे और यह आंकड़ा निरन्तर बढ़ रहा हे भारत की राजधानी दिल्ली व आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई में तो हालत इतने खराब हो चुके हे की मरीजों को इलाज के लिए हॉस्पिटल नहीं मिल रहे हे ऐसे कई मामले देखे गए हे जिनमे मरीज को हॉस्पिटल में जगह ने मिली तो हॉस्पिटल की तलाश में भटकते हुए ही उसकी जान चली गई।  विषेषज्ञो का मानना हे की कोरोना वायरस भारत में सितम्बर तक पूरी तरह खत्म हो जाएगा।

गंगानगर से दो पाकिस्तानी जासूस को किया गिरफ्तार,चिमन लाल व विकास इंडियन आर्मी के लिए कर चुके काम

No comments