TRAVEL GUIDES

Breaking News

गंगानगर से दो पाकिस्तानी जासूस को किया गिरफ्तार,चिमन लाल व विकास इंडियन आर्मी के लिए कर चुके काम

राजस्थान के श्री गंगानगर से पुलिस ने दो पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया हे जो की मोटी रकम लेकर भारतीय सेना की जानकारी पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी ISI से वाट्स एप्प के जरिये साजा कर रहे थे। एंटी टेररिस्ट  स्क्वाड  व श्री गंगानगर पुलिस ने मिलकर यह बड़ी सफलता हासिल की हे कई दिनों से दोनों आरोपीयो पर कड़ी नज़र रखी जा रही थी जिसके बाद आज इनको गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही हे ।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विकास व चिमन लाल पर पिछले साल अगस्त के महीने से ही नज़र राखी जा रही थी  दोनों आरोपी आर्मी के डिपो में काम करते हुए सिविल डिफेन्स एम्प्लॉई रह चुके हे, दोनों आरोपियों ने पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी ISI के साथ भारतीय सेना के डिप्लॉयमेंट को लेकर खबर साजा करने का काम करते थे इसके लिए पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेन्सी की और से इन दोनों को बड़ी रकम दी जा रही थी।

अरविन्द केजरीवाल बुखार की शिकायत के बाद खुद हुए आइसोलेट, कोरोना रिपोर्ट आना बाकी

सबसे पहले इनकी जासूसी करने का मामला मिल्ट्री इंटेलिजेंस लखनऊ के पास आया था जिसके बाद एंटी टेररिस्ट स्क्वाड की निगरानी में राजस्थान पुलिस को इनके सर्विलेंस की जिम्मेदार दी गयी थी जिसमे पता लगाया जा रहा था की दोनों आरोपी पकिस्तान से किस तरह की जानकारी साजा कर रहे हे व इसके लिए इनको कितनी रकम मिल रही हे।  दोनों आरोपियों से फिलहाल पूछताछ की जा रही हे व जल्द ही इन्हे आर्मी को सौंप दिया जाएगा।

दिल्ली में आए भूकंप के बाद राजस्थान के उदयपुर में महसूस हुआ कम्प्पन

No comments