TRAVEL GUIDES

Breaking News

कोरोना का हॉटस्पॉट बना दिल्ली AIIMS, सरकारी दबाव के बिच हड़ताल जारी

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बिच देश को अनलॉक करने की तैयारी देश में बढ़ते खतरे के संकेत दे रही हे देश का सबसे बड़ा अस्पताल AIIMS अब कोरोना हॉटस्पॉट बनता नज़र आ रहा हे AIIMS से कई डॉक्टर व नर्सिंग कर्मी इसकी वजह से हड़ताल पर बैठे हुए परन्तु सरकार की और से अभी तक देश के इन वीरो की मांगो पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई हे वही अब सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही हे के AIIMS के डॉक्टर को सरकार का दबाव भी झेलना पड़ रहा हे की वह अस्पताल स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट को देश के साथ साजा न करे।


सूत्रों के अनुसार अभी तक AIIMS में 18 रेजिडेंट डॉक्टर, 2 फेक्ल्टी मेंबर, 38 नर्सिंग स्टाफ और 74 सुरक्षा गार्ड हे जिनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि  हो चुकी वही 14 लेब टेक्निशन, डेटा ऑपरेटर व उनके परिवार वालो को मिला कर कुल 481 लोग अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हे इनमे से तीन सवास्थ कर्मियों की मोत हुई हे जिनमे सेनेटाइजर स्टाफ के सुपरवाइजर,मेस कर्मी व इलेक्ट्रिशियन स्टाफ शामिल हे।

वाट्स एप्प पर कहासुनी के बाद युवक का अपहरण कर की मारपीट,वीडियो किया वायरल

3 दिनों से लगतार AIIMS में नर्सिंग कर्मियों का प्रदर्शन जारी हे उनका कहना की हमे PPE किट पहनकर घंटो काम करना पड़ रहा हे जिसकी वजह से शरीर में पसीना लगातार बहता रहता हे और कई नर्सिंग स्टाफ को इसकी वजह से डी हाइड्रेट की शिकायत से जूझना पड़ रहा इससे उनकी रोगप्रतिरोधक क्षमता पर असर पड़ रहा हे और कोरोना संक्रमण का खतरा उनपर लगातार बढ़ रहा हे।  इन्ही कारणों की वजह से उनकी यह हड़ताल पिछले तीन दिनों से जारी हे जिसमे उनके द्वारा सरकार के सामने मांग रखी गई हे  की उनके कार्य करने के घंटो को घटाया जाए ताकि उनको थोडी राहत मिल सके।


ऐसे में सवाल उठता हे की जब देश में डॉक्टर व अस्पताल के कर्मचारी ही सुरक्षित नहीं हे तो आम जन कैसे अपने स्वास्थ को लेकर किसी पर भरोसा करे। वही सरकार जब इन वीरो के कार्य के लिए इन पर सेना के द्वारा फूल बरसाने का काम कर सकती हे तो इनकी मांगो पर अब तक कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही हे जब की ऐसे  मुश्किल वक़्त में हमे अपने फ्रंट लाइन सोल्डजर की हर संभव मदद करनी चाहिए। 

No comments