TRAVEL GUIDES

Breaking News

खुद पर संकट आया तो मजदूरों को लाने के लिए कर रहे हैं हवाई व्यवस्था

कोरोना वायरस के प्रकोप के बिच देश भर में सरकार अब अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए  देश में लगे लॉक डाउन को धीरे धीरे खोलने के लिए छूट दे रही हे जिससे अब देश भर के कारखानों के सामने मजदूरों की कमी की समस्या पेश आ रही हे ऐसे में दिल्ली व मुंबई में कारखानो के मालिकों को जब मजदूरों की कमी सताने लगी तो मजदूरों के लिए हवाई यात्रा की व्यवस्था की जा रही हे.

 अनलॉक 0.1 के बाद धीरे धीरे देश की अर्थव्यवस्था अब पटरी पर आने लगी हे परन्तु लॉक डाउन के समय सभी बड़ी कम्पनिया अपने मजदूरों से कन्नी काटती हुई नज़र आई थी जिसके बाद मजदूरों के पास खाने तक के पैसे नहीं थे व भूखे पेट ही लाखो करोडो मजदूरों को पैदल यात्रा करके अपने अपने घरो तक जाना पड़ा था. 


ऐसे में जब कई उद्योग धंधो में छूट दि गयी हे तो अब कारखानों व फेक्ट्री मालिकों को मजदुरो की कमी सताने लगी हे व उनकी परवाह करते हुए दिखाई दे रहे हे ऐसा ही नज़ारा देश के कई बड़े शहरो में देखने को मिल रहा हे जहा फेक्ट्री मालिक अब मजदूरों को अपने गाँवों से बुलाने के लिए हवाई टिकट खरीदते हुए नज़र आए.जिसके बाद देश के गरीब मजदूरों को पहली बार हवाई यात्रा करने का मौका मिला हे.ऐसे में यही बात सच होते हुए दिख रही हे की मजदूरों की परवाह तब तक ही होती हे जब तक बड़ी कम्पनियो व सरकार   की जेब में वजन कम नहीं होता.               

No comments