TRAVEL GUIDES

Breaking News

अमेरिका में सड़को पर उतरी सेना,डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी उतरी प्रदर्शन की आग में

अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस गिरफ्तारी के दौरान हुई हत्या के मामले ने इतना तूल पकड़ा लिया हे की अमेरिका में ९ वे दिन भी हालात काबू में नहीं हुए वही लगातार पांचवे दिन तक लूट पाट जारी हे अमेरिका की राजधानी में हालात इतने बेकाबू हो गए हे की राष्ट्रपति को नेशनल सुरक्षा सेना को सड़को पर उतारना पड़ा हे वही प्रदर्शन की आग अब अमेरिका के अलावा ब्रिटेन व स्पेन जैसे देशो में भी देखने को मिल रही हे।
न्यूयोर्क में रात्रिकालीन कर्फ्यु के बाद भी हजारो की संख्या में प्रदर्शन कारी सड़को पर उत्पात मचा रहे हे वही पुलिस ने ट्रम्प पर भड़काऊ भाषण देने का भी आरोप लगाया जिसके बाद हालात और ज्यादा बेकाबू हो गए हे वही अब डोनाल्ड ट्रम्प की छोटी बेटी टिफनी भी प्रदर्शन को अपना समर्थन देते हुए नज़र आ रही हे।  टिफनी ने अपने इंस्टाग्राम हेंडल पर लिखा की "हम बिखरे हुए या निजी तोर पर लड़ेंगे तो कभी भी कुछ हासिल नहीं हो पाएगा हम सभी को बड़ी सफलता के लिए एक साथ आना होगा " जिसके बाद ट्रम्प के अपनी बेटी से नाराज़ होने की खबरे सुर्खिया बटोर रही हे। वही वाशिंगटन में १६०० से ज्यादा सेना के जवान तैनात किये गए हे जिनसे प्रदर्शन कारियो की झड़प जारी हे।

RBI ने SC से कहा बैंक ब्याज माफ़ करेंगे तो दिवालिया हो जाएंगे

No comments