TRAVEL GUIDES

Breaking News

कोरोना के तांडव के बिच अमित शाह ने की वर्चुअल रैली,ममता बनर्जी पर लगाए संगीन आरोप

देश में एक तरफ जहा कोरोना वायरस के कारण आम आदमी को अपनी जान गवानी पड़ रही हे इलाज के लिए बैड तक कम पड़ गए हे वही नेपाल व चीन से भी तनाव जारी हे ऐसे में इन सभी मुद्दों को दरकिनार करते हुए देश के ग्रह मंत्री आगामी विधान सभा चुनावों को देखते हुए वर्चुअल रैली करते हुए विपक्षी दलों पर छींटाकशी व राजनीती करते हुए नज़र आ रहे हे । जिसका पुरे देश में सभी विपक्षी पार्टिया विरोध कर रही हे और आम जनता में भी आक्रोश देखा जा सकता हे ।


जब देश में हालत इतने गंभीर हो तब कैसे कोई पार्टी राजनैतिक रैली कर सकती हे वही देश के ताजा हालातो पर सवाल पूछे जाने पर ख़ामोशी अपने जाती हे। केंद्रीय गृह मंत्री अमितशाह आज पश्चिमी बंगाल में वर्चुअल रैली कर रहे हे जिसमे उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कई आरोप लगाए। 

गंगानगर से दो पाकिस्तानी जासूस को किया गिरफ्तार,चिमन लाल व विकास इंडियन आर्मी के लिए कर चुके काम

अमित शाह ने कहा की ममता बनर्जी ही आयुष्मान योजना को बंगाल में न लागू करने की बड़ी वजह हे, ममता बनर्जी के प्रधानमंत्री मोदी की  लोकप्रियता बढ़ने का डर था लेकिन चुनाव में जित के बाद ही पश्चिमी बंगाल में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने की बात कही हे। अमित शाह ने ममता बनर्जी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा की आप बीजेपी के कार्यकाल की चिंता न करे में हिसाब लेकर आया हु लेकिन आप अपने कार्यकाल का हिसाब जरूर दे और ऐसा न हो की आप हिसाब देते वक्त बंगाल में हुए बन धमाकों, बीजेपी कार्यकर्ताओ की मोत व बंद हुई फेक्ट्रियो का हिसाब दे दे। 

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने जम्मू में की कश्मीरी पंडित की हत्या

अमित शाह ने चुटकी लेते हुए कहा की जब मोदी जी गस्त लागू करना छह रहे थे तब ममता बनर्जी का मुँह गुस्से में लाल हो गया था और उन्होंने हजारो लाखो शरणार्थियों का अपमान किया था पर आगामी चुनावों में जनता ममता बनर्जी को ही बंगाल में वोट न देकर शरणार्थी बना देगी। 

No comments