कोरोना वायरस ने दि अंडरवर्ल्ड में दस्तक, डॉन दाऊद इब्राहिम व उसकी पत्नी की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी हे जिससे कोई भी व्यक्ति या तो शरीक तोर पर या आर्थिक तोर पर जूझ रहा हे लेकिन पडोसी देश पकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई हे जिसके बाद यह साफ़ हो गया हे की भारत का सबसे बड़ा दुश्मन दाऊद इब्राहिम अभी ज़िंदा हे व पकिस्तान ने उसे शरण दे रखी हे.
सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम व उसकी पत्नी मेहजबीन दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हे जिसके बाद आनन फानन में दोनों को कराची के एक सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया हे हालांकि दोनों का स्वास्थ अभी स्थिर बताया जा रहा हे वही दाऊद इब्राहिम के घर वालो समेत करीब 34 जनो के स्टाफ को होम कोरन्टाइन किया गया हे.
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कास्कर 1993 मुंबई बम ब्लास्ट व दंगो का मुख्य आरोपी हे वही उसके खिलाफ देश में फिरौती, हत्या, अपहरण, व कई हानिकारक पदार्थो की तस्करी के कई मामले चल रहे हे लेकिन 1993 के बाद से ही दाऊद इब्राहिम भारत की पुलिस व ख़ुफ़िया एजेंसियो के शिकंजे से दूर हे.
No comments