फिर लगाना चाहिए लॉक डाउन, कोरोना के ताजा आंकड़े देख कर चौक जाएंगे आप
कोरोना वायरस का का प्रकोप देश में कम होता नज़र नहीं आ रहा हे वही अनलॉक की घोषणा के बाद से देश भर में मरीजों का आंकड़ा रिकॉर्ड बढ़ रहा हे इस आंकड़े को देख कर विशेषज्ञों ने राय दि हे की लॉक डाउन को अचानक खोलना सही फैसला नहीं था इससे संक्रमण का खतरा बढ़ चूका हे या तो सरकार को प्रभावी तरीके से नियमो का पालन करवाना चाहिए या फिर लॉक डाउन को फिर से देश में लागू करना चाहिए नहीं तो देश को इसके बुरे परिणाम भुगतने होंगे.
भारत में कोरोना मरीज मिलने की दर में आई तेज़ी के बाद देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 236186 पर पहुँच चुकी हे वही कुल 6651 लोगो की अब तक कोरोना वायरस के प्रकोप ने जान ली हे.विशेषज्ञों का मानना हे की हम 2 दिन में इटली को पीछे छोड़ कर लिस्ट में एक पायदान और उप्पर बढ़ सकते हे.
No comments