पूर्व बीजेपी विधायक मानक ने किया मोरारी बापू पर हमला, विडियो देखें
द्वारका , बीजेपी के कार्यकर्ताओ की दबंगई का शिकार अब समाज के साधू संत भी हो रहे जिसके खिलाफ समाज के कई लोगो में रोष दिखा आज जब अहीर समाज के कहने पर मोरारी बापू द्वारका पहुंचे तो गुजरात में सात बार विधायक रह चुके पबुभा मानक ने उनको मारने की कोशिश की व अपमानजनक शब्द कहे जिसके बाद मुरारी बापू के समर्थको का गुसा फुट पड़ा व पूर्व विधायक मानक से माफ़ी मांगने को कहा गया है.
अहीर समाज के लोगो ने मोरारी बापू पर द्वारकाधीश भगवान् श्री कृष्ण व बलराम के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसपर मोरारी बापू को अहीर समाज के लोगो ने द्वारका में आकर भगवान् से माफ़ी मांगने को कहा था जिस पर मोरारी बापू आज दोपहर मंदिर पहुंचे थे और प्रेस वार्ता के दौरान ही पाबुभा मानक नारे लगाते हुए आए और मोरारी बापू को मारने की कोशिश की जिस पर पास बैठे बीजेपी सांसद पूनम बेन व उनके सहयोगियों ने पबुभा को समजाते हुए मंदिर परिसर से बाहर ले गए.
मुरारी बापू ने बताया की उनका इरादा किसी भी व्यक्ति को ठेस पहुंचाने का नहीं था अगर जाने अनजाने उनसे कोई गलती हुई है तो इसकी माफ़ी उन्होंने द्वारकाधीश श्री कृष्ण से मांगी है और वह मंदिर में भगवान् कृष्ण के दर्शन करके खुद को धन्य महसूस कर रहे है.
No comments