आज रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म लाल बाजार, यहाँ देख सकते है
कोरोना वायरस के चलते देश व दुनिया के सारे सिनेमा घर बंद है वही दुनिया भर में लगे लॉक डाउन के बिच अगर किसी ने दर्शको को तनाव से दूर रखने की कोशिश की है तो वह है ओट प्लेटफार्म जहा दर्शको के लिए कई सारी वेब सीरीज मौजूद थी जिससे की उन्हें लगातार मनोरंजन मिलता रहा अब इसी कड़ी एक्टर से प्रोडूसर बने अजय देवगन भी जुड़ चुके है.
अजय देवगन लाल बाज़ार से वेब सीरीज की दुनिया में प्रोडूसर के रूप में कदम रखने जा रहै है सभी सिनेमा घर बंद है इसलिए अब इस फिल्म को ओट प्लेटफोरम पर रिलीज किया जा रहा है यह एक सस्पेंस थिरिलर फिल्म बताई जा रही है जिसमे सभी दर्शको के द्वारा बेहतरीन अभिनय किया गया है फिल्म की कहानी को पुलिस मीडिया व मर्डर के बिच बेहतरीन तरीके से बना गया है जो की दर्शको में अच्छा खासा बज़्ज़ बना चुकी है.
वेब सीरीज लाल बाजार का ट्रेलर ज़ी 5 के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है वही इस फिल्म में आपको कौशिक सेन, सब्यसाची चक्रबोर्ती और सौरसेनी मित्र मुख्य किरदार में नज़र आएँगे.
No comments