TRAVEL GUIDES

Breaking News

गिर सकती हे शिवराज सरकार,सिंधिया ने ट्वीटर से हटाया भाजपा

मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव से ठीक पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर मध्यप्रदेश में सियासत का माहौल बदल दिया हे , जिससे भाजपा व कांग्रेस के खेमो में सियासी हलचल बढ़ चुकी हे अब अंदेशा लगाया जा रहा हे की ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी खुद की चुनावी पार्टी बनाने की घोषणा कर सकते हे.


ज्योतिरादित्य सिंधीया ने अपने ट्विटर अकाउंट से "भाजपा" शब्द को हटा लिया हे व उसकी जगह  "समाज सेवी व क्रिकेट प्रेमी" लिख दिया हे जिसके बाद से अंदेशा लगाया जा रहा हे की सिंधिया व बीजेपी में हुए समझोते में सब कुछ ठीक नहीं हे. सिंधिया खेमा व बीजेपी नेताओ से इस बारे में पूछने पर दोनों ही पक्षों की और से कोई जवाब नहीं मिला हे इससे पहले भी जब सिंधिया ने कांग्रेस से अपना नाता तोडा था उससे पहले अपने ट्विटर अकाउंट पर से कांग्रेस शब्द हटा लिया था.

सूत्रों के अनुसार  आगामी विधानसभा चुनाव में सिंधिया के करीबियों को टिकट देने में मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार आनाकानी कर रही थी जिसके बाद सिंधिया को उचित जवाब नहीं मिल पा रहा था जिसको देखते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह फैसला लिया हे वही अगर अब वह बीजेपी से अलग होते हे तो बीजेपी की शिवराज सरकार के लिए एक बार फिर मुसीबत खड़ी हो सकती हे.   

कोरोना वायरस ने दि अंडरवर्ल्ड में दस्तक, डॉन दाऊद इब्राहिम व उसकी पत्नी की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

No comments