TRAVEL GUIDES

Breaking News

अक्षय कुमार फंसे सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या विवाद मे,जमकर किये जा रहे है ट्रोल

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों को नेपोटिसम का सामना करना पड़ रहा है वही अब इस विवाद का असर लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे कई यूजर बड़े अभिनेता व डाइरेक्टर को अनफॉलो करते दिखे इसी कड़ी में अब कारण जोहर व सलमान खान के बाद अक्षय कुमार को भी घसीटा जा रहा है.

यूजर्स अक्षय कुमार व करन जोहर पर आरोप लगा रहे है की उनकी सुपरहिट फिल्म केसरी चोरी की है और उन्होंने संजीदा अभिनेता रणदीप हुड्डा को दबाने के लिए इस फिल्म का निर्माण जल्दी में करके रिलीज किया जबकि रणदीप हुड्डा सारा गरी की जंग पर पिछले डेढ़ साल से फिल्म बना रहे थे व इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. वही अक्षय कुमार पर अन्य अभिनेता के रोल काटने व दूसरे डाइरेक्टर पर रोल छोटा करने का दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है.   

बॉलीवुड हस्तियों पर विवाद में घसीटे जाने के बाद बुरा असर देखने को मिल रहा है कई लोग लाखो की संख्या में इन सेलिब्रटी को अनफॉलो कर चुके है.           



No comments