लगातार तेहरवे दिन पेट्रोल डीजल के मूल्यों में बढ़ोतरी,लॉक डाउन की मार जेल रहे देश पर महंगाई का वार
दिल्ली, देश में लगातार तेहरवे दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में उछाल देखा गया हे जिसके बाद लॉक डाउन की मार जेल रहे देश की आम जनता की महंगाई से कमर टूटते हुए नज़र आ रही हे जिसका कई जगह विरोध प्र्दशन भी किया जा रहा हे, शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में 56 पैसे की बढ़ोतरी की गयी जिसके बाद दिली समेत देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमत 78.37 पर पहुँच चुकी हे वही डीजल के मूल्य में भी 63 पेसो की वृद्धि की गयी हे जिसकी वजह से डीजल की कीमते बढ़ कर 76.44 रूपए प्रति लीटर हो गयी हे।
नई दर सुबह से लागू हो चुकी हे जिसके बाद पहले से ही काम व्यपार व सोशल डिस्टेंसिंग लागू करने की वजह से परेशान टेक्सी चालक में रोष देखा गया हे वही आम आदमी भी सरकार से बढ़ती कीमतों को रोकने पर स्थाई कदम की मांग उठाते हुए देखे गए हे आपको बतादे की पूरी दुनिया में पेट्रोल पर 69 प्रतिशत टेक्स केवल भारत में वसूला जाता हे टेक्स की यह रकम पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा हे । वही विशेषज्ञों का अनुमान हे की पेट्रोल व डीजल के मूल्यों में लगातार हो रही वृद्धि जारी रहेगी।
नई दर सुबह से लागू हो चुकी हे जिसके बाद पहले से ही काम व्यपार व सोशल डिस्टेंसिंग लागू करने की वजह से परेशान टेक्सी चालक में रोष देखा गया हे वही आम आदमी भी सरकार से बढ़ती कीमतों को रोकने पर स्थाई कदम की मांग उठाते हुए देखे गए हे आपको बतादे की पूरी दुनिया में पेट्रोल पर 69 प्रतिशत टेक्स केवल भारत में वसूला जाता हे टेक्स की यह रकम पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा हे । वही विशेषज्ञों का अनुमान हे की पेट्रोल व डीजल के मूल्यों में लगातार हो रही वृद्धि जारी रहेगी।
No comments