TRAVEL GUIDES

Breaking News

टिकटोक सहित कई चिनी कम्पनियो ने दिया पीएम केयर फण्ड में करोडो रूपए का दान - मुख्यमंत्री बघेल

एक तरफ जहा देश में चिनी कम्पनियो व उत्पादों के बहिष्कार को बढ़ावा मिल रहा है वही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक प्रेस वार्ता करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पीएम केयर फण्ड पर गंभीर आरोप लगाए है उनका कहना है की पीएम केयर फण्ड एक ऐसा फण्ड है जिसे प्रधानमंत्री मोदी के अलावा कोई नहीं जानता है की इसके क्या नियम है व यह कैसे संचालित होता है  जबकि रिपोर्ट की माने तो 20 मई तक पीएम केयर फण्ड में 9 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि जमा हो चुकी है  हवाई,  टिकटोक, पेटीएम, एमआई, व ओप्पो जैसी बड़ी चाइनीस कम्पनियो ने 7 हजार करोड़ रूपए से ज्यादा का दान दिया है जिस पर प्रधानमंत्री ने अब चुप्पी साध रखी है.

वही कांग्रेस के एक बड़े नेता ने भी बताया की  चिनी उत्पादों का बहिष्कार सरकार का एक ढोंग है जो कोरोना पर अपनी नाकामयाबी छुपाने के लिए रचा जा रहा अगर चिनी सामानो का बहिष्कार करना ही है तो प्रधानमंत्री मोदी व उनके कई बड़े नेता चिनी यात्रा करके वहां की कम्पनियो को भारत आने का न्योता क्यों देते है करोडो रूपए की यात्रा करने के बाद भी चिन की तरफ से कोई बड़ा प्रोजेक्ट भारत को नहीं मिला है वही पेटीएम में भी चिनी कम्पनियो की 38% हिस्सेदारी है फिर भी पेटीएम को भारतीय कम्पनी बताकर लाभ पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.              

No comments