TRAVEL GUIDES

Breaking News

दिल्ली के हॉस्पिटल पर अब सिर्फ दिल्ली वालो का हक, केजरीवाल सरकार का तुगलकी आदेश

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने फैसला लिया था की दिल्ली की सीमाए दूसरे राज्यों से आने वालो के लिए बंद रहेंगी परन्तु आज की गयी पत्रकार वार्ता में यह घोषणा की हे की दिल्ली की हरियाणा और यूपी से सटी सभी सीमाए खोल दि जाएगी.            

अरविन्द केजरीवाल ने आज एक आदेश जारी करते हुए देश में एक बड़े विवाद को हवा दे दि हे आदेश में फैसला लिया गया हे की दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले सभी हॉस्पिटल में सभी बैड दिल्ली वालो के लिए ही सुरक्षित रहेंगे जिसके बाद पुरे देश में एक विवाद खड़ा हो गया हे अगर इसी तरह से सभी राज्य सरकार हॉस्पिटल में केवल अपने राज्यों के लोगो का ही इलाज करने लग जाएंगे तो बाहरी राज्यों के नागरिको का क्या होगा.


दिल्ली में रहने वाले बाहरी राज्यों के लोग केंद्र सरकार के अधीन आने वाले हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा सकेंगे. आर्थिक तंगी से जूझ रही दिल्ली सरकार ने कहा की आने वाले समय में दिल्ली के अस्पतालों को करीब 1500 से ज्यादा बैड की जरुरत पड़ सकती हे.          

No comments