नेपाल के साथ हमारा भावनात्मक रिश्ता, किसी भी कीमत पर टूटने नहीं देंगे
चीन व नेपाल से चल रहे सिमा विवाद के बिच देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक टीवी चैनल पर हुए अपने साक्षात्कार में नेपाल व चीन के मुद्दे पर खुलकर बात कही हे वही नेपाल से धार्मिक व भावनात्मक रिश्तो का हवाला देते हुए कहा की हम हर संभव कोशिश करेंगे के नेपाल के साथ हमारे मेत्रि रिश्ते बने रहे.
राजनाथ सिंह ने कहा की नेपाल के साथ जारी सिमा विवाद पर हम लगातार बातचीत कर रहे हे नेपाल व भारत के रिश्ते प्राचीन काल से ही मधुर व मजबूत रहे हे, दुनिया नेपाल व भारत को भाई के रूप में देखती हे इसलिए हम पूरी कोशिश करेंगे की जल्द से जल्द इस तनाव को ख़त्म किया जा सके.
वही रक्षामंत्री ने सीधे तोर पर तो चीन के नेपाल को भड़काने की बात पर कुछ नहीं कहा परन्तु सांकेतिक भाषा में बतलाया की कोई तो शक्ति हे जो नेपाल और भारत के रिश्तो में दरार पैदा करना चाहती हे जिसको सभी जानते हे.
चीनी सिमा विवाद पर कही बड़ी बात
रक्षा मंत्री ने कहा की चीन के साथ जारी सीमा विवाद भी जल्द सुलझा लिया जाएगा दोनों देशो के अधिकारियों के बिच बातचीत जारी हे परन्तु भारत अपने देश में सिमा पर मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए स्वतंत्र हे जिसका निर्माण हर कीमत पर जारी रहेगा ताकि सिमा पर रह रहे लोगो व भारतीय सेना को आसानी हो सके लेकिन भारत किसी भी देश की सिमा में घुस कर गैर कानूनी अतिक्रमण कभी नहीं करेगा.
No comments