TRAVEL GUIDES

Breaking News

भारतीय जवानो की छुट्टिया हुई केंसल, सिमा पर भारतीय वायुसेना का बड़ा एलान

भारत चीन के  बिच जारी सिमा विवाद के बिच सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आई हे की बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय सेना के सभी जवानो की छुट्टी को रद्द कर दिया गया हे व उन्हें जल्द से जल्द अपने अपने रेजिमेंट में रिपोर्ट करने के आदेश दिए गए हे वही भारतीय वायुसेना की और से सिमा पर भी मुस्तैदी से पेट्रोलिंग की जा रही हे वायुसेना की तरफ से बड़ा बयान जारी करते हुए कहा गया हे की हमारे सैनिक व जहाज पूरी तरह से तैयार हे हमे इंतज़ार हे की चीन की तरफ से कुछ नापाक हरकत सामने आए जिसके बाद हम हमारे शौर्य को पूरी दुनिया को दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हे.

वही सूत्रों के हवाले से खबर मिली हे की 15 जून को गलवान घाटी  में हुई हिंसक  झड़प में भारतीय सेनिको ने अपना शौर्य दिखाते हुए चीन के 45 से 50 जवानो को मोत के घाट उतार दिया था वही 3 मेजर रेंक के अधिकारियों को भी भारतीय सेनिको ने गिरफ्तार कर लिया था जिन्हे कल 10 भारतीय सेनिको के बदले छोड़ा गया था. वही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी एलान किया  हे की भारत व चीन के बिच सिमा पर टकराव की स्थिति हे अगर दोनों देश चाहे तो वह मध्यस्था के लिए तैयार हे .        

No comments