TRAVEL GUIDES

Breaking News

हाथी व गाय के बाद कुत्ते को बांधकर तालाब में फेंका,बेजुबान की हुई मोत वीडियो देखे

पूरी दुनिया में जहा कोरोना वायरस की वजह से हाहाकार मचा हुआ हे वही भारत जैसे देश जहा जानवरो की पूजा की जाती हे में बेजुबान जानवरो के साथ कुछ लोग ऐसी बदसुलूकी करते हुए नज़र आ रहे हे जिससे जानवरो को मोत का मुँह देखना पड़ रहा हे वही कुछ लोग बेशर्मी की सारी हदे पार करते हुए ऐसी घिनौनी हरकत  की वीडियो बनाने से भी नहीं चूक रहे हे.



ऐसा ही एक वीडियो वाट्स एप्प पर वायरल हो रहा हे जिसमे 2 लड़के मुँह पर मास्क लगाए हुए एक कुत्ते के पैर बांधते हुए नज़र आ रहे हे जिसके बाद दोनों युवक कुत्ते को उठाकर पानी में फेंक देते हे जिसके कारण कुत्ते की मोत हो जाती हे.  यह दर्दनाक वीडियो देख कर हर कोई हैरान हे हालांकि यह वीडियो कहा का हे इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई हे. 


हम जानवरो के साथ होने वाली इस अमानवीय घटनाओ का विरोध करते हे व केंद्र सरकार से अनुरोध करते हे की जानवरो के साथ  होने वाली ऐसी  घटनाओ को रोकने के लिए कड़े से कड़े कानून बनाए जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाए न घटित हो।                 

No comments