जानिए देश व दुनिया में ताजा कोरोना अपडेट,आज शुरू होगा अनलॉक 0.1 का पहला चरण
देश व दुनिया में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा हे वही बात करे भारत की तो लॉक डाउन में मिली छूट के बाद से लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों में वृद्धि हो रही हे देश में आज से अनलॉक 0.1 के पहले फेज़ में कई राज्यों में लगी पाबंदी को सशर्त खोलने की अनुमति मिल गयी हे जिसके बाद कोरोना मरीजों के मिलने का आंकड़ा बढ़ सकता हे.
देश में अभी तक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 246832 के पार पहुँच चूका हे वही पिछले 24 घंटो में 6931 कुल नए संक्रमित मरीज मिले हे. देश में पिछले 24 घंटो में कुल 287 से ज्यादा कोरोना मरीजों को अपनी जान गवानी पड़ी हे जिससे कुल मरने वालो का आंकड़ा बढ़ कर 6931 पर पहुँच गया हे. वही कुल 1 लाख 19 से ज्यादा लोग पूरी तरह से ठीक होकर घर जा चुके हे.
दुनिया की बात करे तो अभी तक 6799715 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हे जिनमे पिछले 24 घंटो में 1 लाख 28 हजार से ज्यादा मरीज मिले हे वही दुनिया भर में कोरोना वायरस से मरने वालो का आंकड़ा बढ़ कर 3 लाख 97 हजार के पार हो चूका हे जिनमे से 5449 से ज्यादा मोत पिछले 24 घंटो में हुई हे.
No comments