दिल्ली में आए भूकंप के बाद राजस्थान के उदयपुर में महसूस हुआ कम्प्पन
2020 दुनिया के इतिहास का सबसे बुरा साल माना जाने लगा हे साल की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिआ में लगी आग में मरे लाखो जानवरो की मोत के बाद से ही कोई न कोई विनाशकारी मंजर देखने को मिल रहा हे ऐसे में अब भूकंप भी इन विनाशकारी घटनाओ में अपना नाम लीख्वाने में उत्सुकता दिखा रहा हे.
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले दो महीनो में 11 बार भूकंप आ चूका हे वही आज दोपहर आए भूकंप के बाद राजस्थान के उदयपुर में भी इस भूकंप के कम्प्पन को महसूस किया गया हे जिसका असर करीब 24 सेकंड तक देखने को मिला हे हालांकि उदयपुर में आए इस हलके भूकंप के कम्प्पन का केंद्र व त्रीवता अभी तक सामने नहीं आई हे परन्तु लोगो में भय का माहौल हे. 3 बजके 22 मिनट पर आए इस भुकम्प से किसी की जान माल को नुकसान नहीं हुआ हे.
No comments