दिल्ली में फिर आया भूकंप,गुरुग्राम तक महसूस हुए जटके
कोरोना वायरस के बिच दिल्ली में भूकंप आना लगातार जारी हे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक बार फिर आज दोपहर करीब एक बजे दिल्ली व आसपास के इलाको में भूकंप के जटके महसूस किये गए जिसके बाद दिल्ली के लोगो में भय का माहौल फेल गया हालांकि भूकंप की त्रीवता कम ही थी फिर भी हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में भी इसे महसूस किया गया हे। रेक्टल स्केल पर भूकम्प कि त्रिवता को 2.1 नापा गया हे हालांकि भूकंप का केंद्र दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर रहा, सबसे अच्छी बात यह रही हे की किसी भी प्रकार के जान माल के नुकसान के होने की खबर नही मिली हे ।
पिछले 2 महीने में यह ग्याहरवी बार हे जब दिल्ली एनसीआर में भूकंप के जटके महसूस किये गए हे जनता पहले ही कोरोना वायरस और अब लगतार आ रहे भूकंप की वजह से भय में जी रही हे वही विशेषज्ञों का कहना हे की लगातार भूकंप का आना सामान्य नहीं हे यह किसी बड़ी अनहोनी का संकेत हो सकता हे ।
मेरा हर कदम राजनीति से परे, विवादों के बीच मातोश्री पहुंचे अभिनेता sonu sood
क्यों आता है भूकंप?
पृथ्वी की बाह्य परत में अचानक हलचल से उत्पन्न ऊर्जा की वजह से भूकंप आता है। यह ऊर्जा पृथ्वी की सतह पर, भूकंपी तरंगें उत्पन्न करती है, जो भूमि को हिलाकर या विस्थापित कर के प्रकट होती है। भूकंप प्राकृतिक घटना या मानवजनित कारणों से हो सकता है।
पिछले 2 महीने में यह ग्याहरवी बार हे जब दिल्ली एनसीआर में भूकंप के जटके महसूस किये गए हे जनता पहले ही कोरोना वायरस और अब लगतार आ रहे भूकंप की वजह से भय में जी रही हे वही विशेषज्ञों का कहना हे की लगातार भूकंप का आना सामान्य नहीं हे यह किसी बड़ी अनहोनी का संकेत हो सकता हे ।
मेरा हर कदम राजनीति से परे, विवादों के बीच मातोश्री पहुंचे अभिनेता sonu sood
क्यों आता है भूकंप?
पृथ्वी की बाह्य परत में अचानक हलचल से उत्पन्न ऊर्जा की वजह से भूकंप आता है। यह ऊर्जा पृथ्वी की सतह पर, भूकंपी तरंगें उत्पन्न करती है, जो भूमि को हिलाकर या विस्थापित कर के प्रकट होती है। भूकंप प्राकृतिक घटना या मानवजनित कारणों से हो सकता है।
No comments