घर में चल रहे मदरसे से समुदाय विशेष फिर हुआ दागदार, भीलवाड़ा में बढ़ा संक्रमण फैलने का खतरा
कोरोना संक्रमण के काल में जहा हर कोई सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना से बचाव के साधनो का प्रयोग करके अपने व समाज के सावस्थ की रक्षा में लगा हुआ हे वही कुछ स्वार्थी लोग अपने आर्थिक नुकसान की वजह से इस बिमारी को फैलाने जैसे काम करने में लगे हुए हे जिनकी वजह से देश की मीडिया का एक बड़ा तबका पुरे समाज को खतरा बताने में जुट जाता हे. ऐसा ही आज भीलवाड़ा के गांधी नगर में चल रहे एक प्राइवेट मदरसे में 40 से ज्यादा बच्चो के मिलने के बाद देखा गया हे.
सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए जहा एक और सभी स्कूल व शैक्षणिक संस्थान को बंद कर रखे हे वही भीलवाड़ा के गांधी नगर में कोरोना पॉजिटिव के घर के समीप ही एक महिला प्राइवेट मदरसा अपने घर में चला रही थी जिसमे उसी मोहल्ले 30 से 40 बच्चे तालीम ले रहे थे. इस बात का खुलासा तब हुआ जब गांधीनगर ( भीलवाड़ा ) के जंगी चॉक में एक महिला पॉजिटिव मिली जिसके बाद आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला मय टीम के वहां पहुंचे तो पोजिटिव महिला के मकान के समीप ही सटे एक मकान मे एक महिला 30-40 मुस्लिम समुदाय के बच्चो को तालिम दे रही थी टीम और टीम के साथ गए पुलिस कर्मियो की नजर पडी थो वह मकान पर पहुंचे और देखा तो बच्चे पास-पास बैठे तालिम ले वहे थे और उनके मुहं पर भी माॅस्क नही थे यह दृश्य देख पुलिस कर्मी और टीम दंग रह गई । पुलिस कर्मियो ने बच्चो को वहां से भगाया तथा महिला से पूछा तो उसने अपना नाम सुरैया पत्नी अब्दुल काजी बताया । इसने बच्चो को तालिम के लिए प्रशासन से कोई अनुमति नही ले रखी थी । ऐसे मे इतने सारे बच्चो व उनके परिवार वालो मे संक्रमण का अंदेशा हो सकता है ।
नया आदेश जारी, प्राइवेट अस्पताल की खेर नहीं : अरविन्द केजरीवाल
भीलवाड़ा एक समय में देश का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट था परन्तु राज्य सरकार व प्रशासन की सही नीतियों ने कारन भीलवाड़ा कोरोना मुक्त हुआ था व देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी भीलवाड़ा मॉडल की तारीफ़ की थी परन्तु ऐसे में इतनी बड़ी लापरवाही लोगो के लिए जानलेवा हो सकती हे। मुस्लिम समाज के द्वारा उनके सबसे बड़े त्यौहार ईद व रमजान को सादगी से मनाया गया था पर समाज के कुछ लोग हर समय पुरे देश की जनता के सामने मुस्लिम समाज को निचा दिखाने का कार्य करते हे ऐसे लोगो पर समाज की और से भी कड़ी कार्यवाही करके पुरे देश में एक सन्देश देना चाहिए।
पाकिस्तान के गृहमंत्री ने राष्ट्रपति भवन में किया बलात्कार, प्रधानमंत्री पर भी गंभीर आरोप
नया आदेश जारी, प्राइवेट अस्पताल की खेर नहीं : अरविन्द केजरीवाल
भीलवाड़ा एक समय में देश का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट था परन्तु राज्य सरकार व प्रशासन की सही नीतियों ने कारन भीलवाड़ा कोरोना मुक्त हुआ था व देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी भीलवाड़ा मॉडल की तारीफ़ की थी परन्तु ऐसे में इतनी बड़ी लापरवाही लोगो के लिए जानलेवा हो सकती हे। मुस्लिम समाज के द्वारा उनके सबसे बड़े त्यौहार ईद व रमजान को सादगी से मनाया गया था पर समाज के कुछ लोग हर समय पुरे देश की जनता के सामने मुस्लिम समाज को निचा दिखाने का कार्य करते हे ऐसे लोगो पर समाज की और से भी कड़ी कार्यवाही करके पुरे देश में एक सन्देश देना चाहिए।
पाकिस्तान के गृहमंत्री ने राष्ट्रपति भवन में किया बलात्कार, प्रधानमंत्री पर भी गंभीर आरोप
No comments