TRAVEL GUIDES

Breaking News

महाराष्ट्र में रूपए लेकर डॉक्टर बदल रहे हे कोरोना वायरस के मरीजों का मृत्यु प्रमाण पत्र

महाराष्ट्र में लोगो के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ करने वाले एक डॉक्टर का वीडियो वायरल हो रहा हे जो एक कोरोना मरीज की मोत के बाद उसके परिवार वालो के कहने पर कोरोना वायरस के मरीज का मृत्यु प्रमाण पत्र बदलते हुए दिख रहा हे जिसके बाद कई बड़े सवाल खड़े होते दिख रहे हे की कैसे डॉक्टर अपने लालच के लिए आम लोगो की जान को खतरे में डाल सकते हे.


वायरल वीडियो में मुंबई के नूर हॉस्पिटल के डॉक्टर आसिफ नज़र आ रहे हे जो साफ़ यह कहते हुए दिख रहे हे की आप चिंता मत कीजिये मेने रिपोर्ट में कोरोना की जगह कार्डियक अटैक लिखा हे बस यह बात बाहर नहीं जानी चाहिए व आप पुरे रीती रिवाज के साथ मरहूम को दफ़न कर सकते हे.जिसके बाद समाज में कोरोना फैलने का खतरा बढ़ गया हे क्यूंकि सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक़ कोरोना से मृत व्यक्ति को ज़मीन के निचे काम से कम 10 फ़ीट के गहरे खड्ढे में दफ़न करना जरुरी हे वही मृतक कालू खान के परिवार वाले भी बिना कोरन्टाइन हुए समाज में गुल मिल रहे हे.

घर में चल रहे मदरसे से समुदाय विशेष फिर हुआ दागदार, भीलवाड़ा में बढ़ा संक्रमण फैलने का खतरा

trending ttimes of india  के पत्रकार ने जब डॉक्टर आसिफ से पूछताछ की तो उन्होंने बताया की मरीज के परिवार वालो ने हि उनसे कोरोना रिपोर्ट छुपाई थी व मरीज के परिवार जन कुछ भी बोलने से मना कर रहे हे जबकि वायरल वीडियो परिवार के ही किसी सदस्य के द्वारा बनाया गया हे.                 

No comments